Burari 2.0 Alirajpur Mass Suicide:
Burari 2.0 मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के एक ही घर में मिले पति पत्नी समेत तीन बच्चो के शव, फांसी के फंदे में लटका देख लोगो के दिल दहल उठे। दिल्ली के बुरारी में 6 साल पहले 1 जुलाई के दिन एक ही घर में परिवार के सभी सदस्य फांसी के फंदो में लटके पाए गए थे।
Mass Suicide: मध्य प्रदेश में स्थित अलीराजपुर नमक जिले में लोगो के बिच में तब हड़कंप मच गया जब वह के लोगो के एक परिवार में रह रहे 5 सदस्य जिसमे पति पत्नी और उनके 3 बच्चो का शव उन्ही के घर में फांसी के फंदो से लटका मिला। विशेष बात ये है की ठीक आज से 6 साल पहले आज के ही दिन 1 जुलाई को दिल्ली में स्थिति बुरारी नमक जगह पर एक ही परिवार में रह रहे सभी सदस्य काफी रहस्यमयी रूप में मृत पाए गए थे पुलिस की जांच के बाद पता चला की उन लोगो ने उन लोगो के एक साथ ही आत्महत्या की हुवी थी। ठीक उसी प्रकार से अलीराजपुर में हुवे मामले में पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फ़िलहाल पुलिस इस मामले में कुछ नहीं बोलन रही है।
Burari 2.0 : पति पत्नी के साथ मरने वालो में 3 बच्चे भी शामिल है
यह भयानक घटना मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के सोंडवा थाना इलाके के रेवाड़ी गांव में पाया गया है, मरे हुवे लोगो की पहचान के तौर पे घर के मुखिया राकेश, पत्नी ललिता बेटी लक्ष्मी बेटे अक्षय और प्रकाश के तौर पर की गयी है। मौके पर स्थित रिस्तेदारो के अनुशार इसे आत्महत्या के बजाय हत्या का मामला बताया है। जिसके कारन पुलिस को मामले को दोनों से जांच करना शुरू क्र दिया है। अलीराजपुर के एसपी राजेश व्यास मौके पे खुद मौजूद थे मामले को फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच की।
काका को घर में मिले लटके हुवे शव
परिवार के सभी सदस्यों की आत्महत्या की जानकारी सोमवार की सुबह उस समय लगी, जब उनके काका उनके घेर पे पहुंचे, घर पहुंचते ही काका ने शव को लटका देखकर उन्होंने से सभी को जानकारी दी। गांव के लोगो ने पुलिस को बताया की घर के मुखिया राकेश को कभी भी किसी भी बात की परेशानी का जिक्र नहीं किया था, जिसकी वजह से उन्हें ये आत्महत्या करनी पड़े।
सामान रूप से ही मिले थे बुराड़ी 11 शव
दिल्ली में स्थित बुराड़ी नमक स्थान पे आज से ठीक 6 साल पहले एक ऐसा ही मामला देखने को मिला था, जिसमे एक ही परिवार के 11 सदस्य मृत पाए गए थे, भाटिया परिवार के नाम से जाने जाने वाले परिवार में परिवार की सबसे बुजुर्ग महिला दादी का गाला घोट क्र उनकी हत्या की गयी थी। परिवार के सभी सदस्य 30 जून 2018 की रात को ठीक 12 बजे आत्महत्या की थी। पुलिस को उनके शव 1 जुलाई को उन्ही के घरो में छत से लटके हुवे मिले थे। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में काफी लम्बी जांच के बाद यह दवा किया था की परिवार के मुखिया ललित भाटिया ने तंत्र-मंत्र के एक खाश तरिके के अनुष्ठान के चलते परिवार के सभी सदस्यों को फांसी लगा के लटकने के लिए मनाया था।
Useful